बड़ी खबर : राशनकार्ड वाले हो जाओ सावधान…
रांची। सक्षम लोग भी राशन कार्ड का उपयोग खूब कर रहे हैं. अब बोकारो जिला प्रशासन ने ऐसे लोगों की पहचान करने का सिलसिला शुरू कर दिया है. गोमिया बीडीओ ने 8 जून को क्षेत्र के सभी डीलर्स और ऑब्जर्वर्स ( पर्यवेक्षक ) को चिट्ठी लिखी है. कहा है कि ऐसे लोग जो राशन कार्ड की पात्रता नहीं रखते हैं, उनके कार्ड को निरस्त किया जाना है.
उन्होने कहा है कि यह देखा जाए कि सरकार द्वारा तय किए गए मापदंडों के बाहर ऐसे कौन-कौन लोग हैं जो सक्षम होने के बावजूद कार्ड का लाभ ले रहे हैं. उनकी पहचान कर एक सूची बनाई जाए और प्रशासन को सूचना दी जाए.
इस संबंध में बोकारो डीसी द्वारा 4 जून को जारी लेटर का हवाला भी दिया गया है. जो लोग केंद्र या राज्य सरकार के किसी संस्थान, निगम, उपक्रम वगैरह में काम कर रहे हैं, उनका कार्ड अंत्योदय अन्न योजना/पूर्व विक्ता प्राप्त गृहस्थ योजना हर हाल में निरस्त किया जाएगा.
जानें किनका-किनका कार्ड करना है कैंसिल
नगर निगम, नगर परिषद, नगर पालिका, किसी सरकारी यूनिवर्सिटी/कॉलेज में काम करने वाला पदाधिकारी या कर्मचारी
ऐसा परिवार जिसका सदस्य आयकर, सेवाकर या व्यावसायिक कर देता हो
किसी परिवार के पास अगर 5 एकड़ से अधिक सिंचित भूमि हो या 10 एकड़ से अधिक जमीन हो
परिवार में किसी सदस्य के पास कार/चार पहिया गाड़ी हो
अगर किसी परिवार के पास ट्रैक्टर हो तो कार्ड होगा कैंसिल
परिवार का कोई सदस्य सरकार द्वारा पंजीकृत उद्यम का संचालक हो
घर में रेफ्रिजरेटर/एयर कंडीशनर/वाशिंग मशीन होने पर भी कार्ड निरस्त होगा
पक्की दीवार और 3 कमरे वाला घर होने की स्थिति में भी कार्ड कैंसिल किया जाएगा
अवैध कार्डधारकों पर होगी FIR
बीडीओ की ओर से कहा गया है कि निर्धारित मापदंडों के विरूद्व जिनके पास भी राशन कार्ड मिलेगा, उनकी सूची 11 जुलाई तक तैयार कर लेनी है. इसे बीडीओ कार्यालय में जमा करना है. इस काम में अगर डीलर या ऑब्जरवर ने कोई बेईमानी की तो कार्डधारकों के अलावा उन पर भी एफआईआर होगी.