आईटी सेल लोकसभा बिलासपुर की नई सूची में कर्मठ और सच के सिपाहियों की नियुक्ति : जयवर्धन बिस्सा
रायपुर. आईटी सेल लोकसभा बिलासपुर की नई सूची में कर्मठ और सच के सिपाहियों की नियुक्तियां की गई है। जिससे कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और भाजपा के भ्रम जाल को मजबूती से तोड़ने में सहायता मिलेगी। साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम सभी नवनियुक्त पदाधिकारी करेंगे|
आप को बता दे की मिशन 2023 को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी आईटी सेल और सोशल मीडिया ने प्रदेश पदाधिकारियों, लोकसभा पदाधिकारियों, जिला पदाधिकारियों एवं विधानसभा पदाधिकारियों की सिलसिलेवार बैठक रखी गई थी।
श्रमिक दिवस के दिन रखी गई इस बैठक की शुरुआत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार बासी, प्याज, दही और अचार के नाश्ते के साथ हुई थी।राजीव भवन रायपुर में बिलासपुर लोकसभा आईटी सेल अध्यक्ष रूपेश रोहिदास के नेतृत्व में लोकसभा आईटी सेल की टीम ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री (संगठन) अमरजीत चावला से सौजन्य मुलाकात की.
श्री चावला ने पदाधिकारियों को और अधिक आक्रामकता और सक्रियता बरतने को कहा गया साथ ही उनका रिपोर्ट कार्ड भी उनके सामने रखा गया। हर पदाधिकारी से एक के बाद एक विभिन्न पक्षों पर जानकारियां व सुझाव लेकर संगठन को और बेहतर बनाने के लिए रूपरेखा बनाई गई।
प्रदेश अध्यक्ष जयवर्धन बिस्सा ने कहा कि भाजपा के भ्रम, झूठ और सांप्रदायिकता की राजनीति को बर्बाद करने के लिए सभी पदाधिकारियों की सक्रियता ही पर्याप्त है। भाजपा वेतन भोगी कर्मचारियों से काम लेती है जबकि कांग्रेस की मजबूती के लिए हमारे कर्मठ कार्यकर्ता ही काफी हैं।इस मुलाकत के दौर में मुख्य रूप से रुपेश कुमार रोहिदास अध्यक्ष लोकसभा बिलासपुर,प्रवक्ता डॉ. राहुल सिंह ठाकुर,मीडिया प्रभारी सत्येन्द्र सोनी,किशन साहू, राजु तिवारी,अमित कश्यप, विधानसभा प्रभारी, कोटा शिवदत्त पाण्डे, बेलतरा हर्ष कश्यप, तखतपुर जीतु तिवारी,बिल्हा अमित रामानी, बिलासपुर सुहैल कासमी मस्तुरी पुष्पेन्द्र रॉय, मुंगेली लोरमी विष्णु अग्रवाल