FEATUREDLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़

काम नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई ,सौरभ कुमार

बिलासपुर- बिलासपुर के नवपदस्थ कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि आमजन और जनप्रतिनिधि से मिलने के लिए कोई फिक्स टाइम नहीं होगा। जनदर्शन का मतलब किसी दर्शन से नहीं है। इसका उद्देश्य तभी पूरा होगा, जब जनता की समस्याओं का समाधान होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि काम नहीं करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समय सीमा के भीतर काम नहीं करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार को कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को नए कलेक्टर सौरभ कुमार ने मंथन सभाकक्ष में मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शहर की भौगोलिक स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसके बाद शहर विकास की प्राथमिकता तय की जाएगी। कलेक्टर सौरभ कुमार ने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम जनता के नौकर हैं। लिहाजा, हमें जनता का काम करना पड़ेगा।

शासकीय भूमि पर कब्जा और अवैध प्लाटिंग पर होगी कार्रवाई
चर्चा के दौरान कलेक्टर सौरभ कुमार ने कहा कि शासकीय जमीन को कब्जा मुक्त किया जाएगा। शहर के अवैध कब्जे के खिलाफ मुहिम चलाई जाएगी और अवैध प्लाटिंग करने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हाइवे किनारे गोठान को व्यवस्थित करने का काम किया जाएगा। कलेक्टर ने शहर की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस के साथ एक बार विस्तृत बैठक करने बात कही।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने अफसरों की बैठक ली और टीम भावना के साथ काम करने की नसीहत दी।
फ्लैगशिप योजनाओं पर होगा फोकस
उन्होंने कहा कि राज्य शासन व केंद्र की फ्लैगशिप योजनाओं को लागू करना और शहर की जनता के हित में काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। स्मार्ट सिटी के तहत स्वीकृत सभी कार्यों को समय पर कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके साथ ही गोठान, नरवा, घुरवा, बाड़ी जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं को अमल में लाने के लिए हरसंभव काम किया जाएगा।

अफसरों की भी ली बैठक, बोले- टीम भावना के साथ करें काम
कार्यभार ग्रहण करने के दूसरे ही दिन कलेक्टर सौरभ कुमार ने मंगलवार को जिले के अफसरों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने राज्य शासन की प्राथमिकता वाली योजनाओं सहित विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करें। जनहित के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी टीम भावना के साथ काम करते हुए क्षेत्र की जनता को लाभान्वित करें। ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को पहुंचाने के लिए मैदानी कर्मचारी नियमित तौर पर निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों की समस्याओं का तत्काल निराकरण करें। ग्रामीणों और किसानों को सहूलियत देना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने राजस्व प्रकरणों, अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, सीमांकन एवं बंटवारा, व्यपवर्तन, नक्शा-बंटाकन, डिजीटल हस्ताक्षर, खाता विभाजन आदि की लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने लंबित राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube