FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़रायपुर

खाई में गिरी 27 मजदूरों से भरी ट्रैक्टर, 6 की हालत नाजुक, चारों तरफ चीख-पुकार …

बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम मनोहरपुर में मजदूरों से भरी ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस हादसे में ट्रैक्टर सवार 27 लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। वहीं 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

बता दें कि ट्रैक्टर में 30 मजदूर सवार थे जो धान और मक्के की फसल काटने के लिए खेत में जा रहे थे। इस हादसे में 27 लोगों को काफी ज्यादा चोटें लगी हैं उनमें 6 की हालत गंभीर बनी हुई है। यह सभी मजदूरों ट्रैक्टर में सवार होकर पौड़ीखुर्द जा रहे थे तभी रास्ते में उनका ट्रैक्टर लगभग 30 फीट गहरे खाई में जा गिरा और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को खाई से बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं 6 गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रिफर किया गया है।

akhilesh

Chief Reporter