कांग्रेस नेता को हुआ कोरोना! नेता के संपर्क में आये लोगों को रहना पड़ेगा क्वारंटाइन में
रायपुर | रायपुर में आज कांग्रेस नेता कोरोना पॉजेटिव पाया गया है। कांग्रेस नेता के कोरोना पॉजेटिव मिलने के बाद अब सियासी गलियारों में भी कई लोग सकते हैं। रायपुर रायपुर के ये नेता काफी सक्रिय थे और लगातार नेताओं के साथ इनका मिलना-जुलना जारी था। लिहाजा अब कांग्रेस नेता के संपर्क में आये कई लोगों को क्वारंटीन में रहना पड़ सकता है।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता हाल ही में दूसरी पार्टी से कांग्रेस ज्वाइन की थी। जानकारी के मुताबिक उनमें किसी भी तरह का संक्रमण का लक्षण नहीं था, लेकिन मंगलवार को हल्का बुखार का अनुभव होने के बाद उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी है। अब उन्हें रायपुर के एम्स में भर्ती कराया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लाख कोशिशों के बावजूद थमता नजर नहीं आ रहा है। आज भी कोरोना पॉजेटिव का आंकड़ा 197 के करीब पहुंच गया है। अभी तक 84 मरीजों की रिपोर्ट पॉजेटिव आ चुकी है, जबकि देर शाम तक इसमें और भी वृद्धि हो सकती है। छत्तीसगढ़ में अब कोरोना पॉजेटिव मरीजों का आंकड़ा 4600 के करीब पहुंच गया है।
राजधानी रायपुर में आज कोरोना मरीज मिले हैं। रायपुर में एक कांग्रेस नेता के अलावे राजीव नगर का रहने वाला एक व्यक्ति भी संक्रमित मिला है। वहीं दुर्ग में 17, बिलासपुर में 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।