FEATUREDअन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजनराष्ट्रीयस्वास्थ्य

अमिताभ बच्चन कोरोना पॉजिटिव, मुंबई के नानावटी अस्पताल में भर्ती

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को कोविड-19 (Covid-19) पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुंबई (Mumbai) के नानावटी अस्पताल (Nanavati Hospital) में भर्ती कराया गया है. 77 साल के अभिनेता ने खुद ट्वीट कर अपने कोरोना वायरस संक्रमित पाए जाने की जानकारी दी है. बता दें कि अमिताभ के कोरोना वायरस पॉजिटिव (Coronvairus Positive) पाये जाने के बाद उनके स्टाफ का भी कोरोना टेस्ट (Corona Test) किया गया है.

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan ने अपने ट्वीट (Tweet) में बताया है, “मुझे कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल (Hospital), प्रशासन को सूचना दे रहा है. परिवार और स्टाफ टेस्ट करा रहे हैं, नतीजों का इंतजार है. वे सभी जो पिछले 10 दिनों में मेरे निकट संपर्क में आए, उनसे गुजारिश है कि वे कृपया जाएं और खुद की जांच कराएं.”

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube