नगर निगम प्रशासन की पहली ही बारिश में खुली पोल! नालों ने मारा उफान,
रायपुर | आज राजधानी रायपुर में बीती दोपहर को हुई मूसलाधार बारिश में नगर निगम पर सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच की जा रही अपने कार्य की तारीफों की पोल खोल कर रख दी, जैसे ही बारिश शुरु हुई कुछ देर बाद सड़कों का नजारा ही बदल गया है,
सड़कें जलमग्न हो गई और लोगों को आने जाने में खूब परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में सरकार पहली ही बारिश में अपने वादों पर और सफाई के कार्य को पूरा करने में असमर्थ रही और उसकी खोखली बातों का भी पर्दाफाश हो गया। क्या सरकार यही स्मार्ट रायपुर का सपना देख रही है? टेंडर पास तो हो जाता है मगर ठेकेदारों पर नजर कौन रखेगा? कौन हिसाब मांगेगा ख़राब सड़कों की? यह भी सोचने वाली बात है। सरकार और ठेकेदार दोनों को जिम्मेदारी लेनी होंगी ऐसे सड़को की, तभी इस मुसीबत का हल निकलेगा। अगर जल्द कोई शख्त कदम नहीं उठाया गया तो काफी बड़ी समस्या और चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है।