वन विभाग को नहीं है होश! जंगलों के बीच से होकर गुजरने वाले सड़क की स्थिति बेहद खराब
कोरिया | चिरमिरी से बैकुंठपुर के लिए वर्षों पहले बनाये गए मार्ग जो कि लक्ष्मण झरिया से होते बैकुण्ठपुर जिले को चिरमीरी से जोड़ता है, लेकिन यह मार्ग अपने जीवन की जर्जरता को चीख- चीख के बयान कर रहा है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रशानिक अमले ने इसकी सुध नहीं ली है। आपको बताते चलें कि यह मार्ग अन्य मार्गो की तरह ही सबसे व्यस्ततम मार्गो में से एक है । किंतु जंगलों के बीच से होकर गुजरने के कारण इसमें वन विभाग की अनुमति आवश्यक होती है, लेकिन आज लगभग पांच से सात वर्ष बीतने के बाद भी वन विभाग यह निर्णय नहीं ले पाया है कि इस सड़क का निर्माण होना चाहिए या नहीं। जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा एक तिहाई सड़क का निर्माण किया जा चुका है, परन्तु क्या कारण है कि यह निर्माण कार्य आधे अधूरे निर्माण पर ही रुक गया और अभी तक कार्य को वन विभाग की अनुमति नहीं मिल सकी है । यह वन विभाग के सुस्त रवैये को दर्शाता है । आज आम जन और राह गिरो को इस कठिन मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है । जिससे लोगो में अंदर ही अंदर प्रशासन के प्रति नाराजगी नजर आती है।