FEATUREDLatestNews

इनके हौसले और जज्बे को सलाम! घर में घुसे साँपों को आसानी से पकड़ती है, शहर की ये बेटी…

बिलासपुर : शहर की बेटी अजीता पांडय नर्सिंग की छात्रा होने के साथ ही वन्य जीवों में भी लगाव रखती है एक बार बुलाने से घर मे आकर घर मे घुसे सांपो को आसानी से पकड़ कर वो शहरी व बस्तियों से दूर एक डिब्बे में बंद करके जंगल में छोड़ देती है

ऐसी ही एक घटना कल रात हुवा लीगियाडी स्कूल के समीप पाटलिपुत्र नगर में रहने वाले जय मखीजा के घर में एक सांप घुस के उन्होंने तुरंत इसकी को सूचना अजिता को दी और अजिता रात के 10 बजे उनके घर पहुची और तुरंत सांप पकड़ लिया और एक डिब्बे में बंद किया और लेजाकर जंगल मे छोड़ दी और जय मखीजा और उनके घर वाले इस कारण वर्ष काफी डरे हुए थे, जब जय मखीजा और उनके परिवारो यह पता चला कि सांप को रेस्क्यु करने वाली अजिता पांडय है तो यह जान कर जय मखीजा और उनके परिवारों संतुष्टि और उनको राहत मिली|

Admin

Reporter