दो पटवारी का काला रूप आया सामने, रिश्वत लेते पकड़ाया रंगे हाथ
रतलाम। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त पुलिस ने दो अलग अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए रिश्वत ले रहे दो पटवारियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है। दोनों मामले रतलाम जिले के हैं। इस जिले के दो पटवारी वीरेंद्र सिंह सोलंकी और विजय सिंह मुनिया के द्वारा रिश्वत मांगे जाने की शिकायतें लोकायुक्त पुलिस को मिली थी। लोकायुक्त पुलिस ने शिकायतकर्ताओं से मिलकर आज सुनियोजित तरीके से आरोपी पटवारियों को रिश्वत लेते रंगेहाथों धर दबोचा। दोनों पटवारियों ने पावती बनाने के नाम के एवज में रिश्वत की मांग की थी।