LatestNewsछत्तीसगढ़जुर्म

तमंचे की नोक पर दिनदहाड़े कैश वैन के लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

रायगढ़ पुलिस ने किरोड़ीमलनगर हत्या-लूटकांड का पर्दाफाश 10 घंटे में कर दिया। हत्यारे लुटेरों को पुलिस ने  साढ़े 14 लाख रूपए की रकम के साथ पकड़ लिया हैं। दोनों आरोपियों को रायगढ़ पुलिस ने हथियार के साथ दबोचा है।

आईजी दीपांशु काबरा आज इस पूरे मामले का खुलासा दोपहर रायगढ़ में करेंगे. लेकिन इससे पहले उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी ट्विटर पर दी है. उन्होंने रायगढ़ पुलिस को इस सफलता के लिए बधाई दी है. आईजी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद और मुखबिर की सूचना के आधार पर दोनों ही आरोपी पकड़ लिए गए हैं. पूछताछ में पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा.

बता दें कि कल दोपहर  रायगढ़ शहर से लगे किरोड़ीमल नगर में दिनदहाड़े गोली मारकर फिल्मी अंदाज में एक कैश वैन को लूट लिया गया। 2 बाइक सवार में सवार 4 लुटेरों ने ड्राइवर के सिर में गोली मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई है वहीं लुटेरों ने कैश वैन के गार्ड को भी गोली मारी है जिसे गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े हुए इस घटना से पूरे किरोड़मल नगर में दहशत का माहौल निर्मित हो गई थी

दरअसल,SBI के एटीएम में कैश डालने जा रहे कैश व्हीकल से लाखों की लूट हुई है। घटना किरोड़ीमल आजाद चौक की घटना है। इस घटना में ATM के कैश व्हीकल के ड्राइवर की लूटेरों ने गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, वहीं गार्ड को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया है। घटना के बाद पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी थी

बताया जा रहा कल बीते शाम को नगर के मध्य गाँधी गंज में बाइक सवारों द्वारा महिला की चेन छीन कर भागने की वारदात और आज हुए दिन दहाड़े ATM वाहन से लूट गोली भी चली ये भी बाइक सवार थे. शहर में 24 घंटे के भीतर दूसरी बड़ी वारदात थी

कैश वैन एटीएम में पैसे डालने जा रहा था, उसी दौरान एक घटना हुई है। बाइक सवार नकाबपोश ने पहले कैश वैन के ड्राइवर की गोली मारी है, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी है, वहीं एक गार्ड को भी दो गोली मारी गयी है, वो अभी घायल है, पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर ली थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube