मेडिकल कॉलेज में हुई वो रात — जब दोस्त भागा और दरिंदों ने छात्रा को निशाना बनाया! जानिए पूरी वारदात
दुर्गापुर (प. बंगाल)। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर स्थित एक निजी मेडिकल कॉलेज की द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म (गैंगरेप) का मामला सामने आया है। यह छात्रा ओडिशा की रहने वाली बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की रात उस समय हुई जब छात्रा अपने एक मित्र के साथ कॉलेज परिसर से बाहर फुचका (पुचका) खाने गई थी। जानकारी के मुताबिक, रात करीब 8:30 बजे जब छात्रा कॉलेज गेट के पास पहुंची, तभी कुछ युवक उसका पीछा करने लगे और अभद्र टिप्पणियां कीं। आरोप है कि उन युवकों ने उसके दोस्त को दौड़ाकर भगा दिया और छात्रा को कॉलेज परिसर के पीछे स्थित सुनसान इलाके में घसीट ले गए, जहां उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया। दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने छात्रा का मोबाइल फोन छीनकर फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। कुछ देर बाद छात्रा का दोस्त और अन्य छात्र उसे घायल अवस्था में वहां पाए और तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल छात्रा का इलाज चल रहा है।
परिजनों और प्रशासन की प्रतिक्रिया
पीड़िता के पिता ने कहा कि जब वे कॉलेज पहुंचे, तब स्थिति बेहद गंभीर थी, लेकिन कॉलेज प्रशासन ने तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज में सुरक्षा व्यवस्था बेहद कमजोर है और यह घटना उसी लापरवाही का परिणाम है। कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर भी सवाल उठ रहे हैं। वहीं, पुलिस ने कहा कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है और आरोपियों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।
पुलिस जांच और आगे की कार्रवाई
अभी तक आरोपियों की पूर्ण पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने कॉलेज और हॉस्टल परिसर के सीसीटीवी फुटेज जब्त कर लिए हैं। पूछताछ के लिए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। राज्य में यह घटना उस समय सामने आई है जब हाल ही में एक अन्य मेडिकल कॉलेज में महिला छात्रा के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया था। इससे कॉलेज परिसरों में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
महिला सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद छात्रों और सामाजिक संगठनों ने कॉलेज प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे, गार्ड की संख्या बढ़ाने और रात्रि सुरक्षा गश्त की मांग की है।
राज्य महिला आयोग ने भी मामले में स्वतः संज्ञान लेकर रिपोर्ट तलब की है।