Latestछत्तीसगढ़

तालाब में डूबने से हाथी के एक साल के बच्चे की मौत, दल के साथ पहुंचा था नहाने…

रायगढ़। पानी में डूबने से एक हाथी के बच्चे की मौत हो गई। घटना धरमजयगढ़ वन मंडल के जामपाली गांव की है। इस संबंध में धरमजयगढ़ वन मंडल के डीएफओ अभिषेक जोगावत ने बताया कि छाल रेंज के जामपाली गांव जंगल से लगा हुआ है। जंगल के करीब 100 मीटर की दूरी पर एक ग्रामीण का निजी तालाब है। इस तालाब में बीते सोमवार की रात हाथियों का दल नहाने के लिए पहुंचा था। इसमें करीब एक साल का हाथी का बच्चा भी था। हाथियों का दल तालाब में नहा रहा था। इस समय हाथी का बच्चा बडृे हाथियों के बीच दब गया और पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह ग्रामीणों से मिली सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा और जांच शुरू की। पीएम रिपोर्ट में भी पानी में डूबने से हाथी के बच्चे की मौत होने की बात आई है। जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में 32 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बीते सोमवार की रात यह दल जंगल से निकल पर जामपाली गांव के करीब पहुंचा। बताया जा रहा है कि जामपाली गांव जंगल से लगा हुआ है। जंगल से करीब सौ मीटर दूर ही एक ग्रामीण का निजी तालाब है। यहां पानी भरे होने की वजह से हाथियों का दल नहाने के लिए उतारा। एक साथ काफी हाथी तालाब में नहाने उतरे, इस समय एक हाथी शावक बड़े हाथियों के बीच दब गया और पानी से बाहर नहीं निकल सका। इससे उसकी मौत हो गई। मंगलवार की सुबह जब कुछ ग्रामीण तालाब के पास पहुंचे तो हाथी का शव पानी के ऊपर तैर रहा था। ऐसे में ग्रामीणों ने इस मामले की जानकारी वन विभाग को दी। मामले की सूचना मिलते ही वन अमला मौके पर पहुंचा। वन अमला के साथ पशु विभाग के चिकित्सक भी थी। मौका मुआयना के बाद हाथी के शव को बाहर निकाल कर परिक्षण किया गया। वहीं मौके पर ही चिकित्सकों की टीम ने पीएम किया। प्रारंभिक पीएम में भी हाथी की मौत पानी में डूबने से होने की बात कही जा रही है। वन अमला ने पीएम के बाद हाथी के शव का अंतिम संस्कार करते हुए उसे दफना दिया है।

Admin

Reporter

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube