FEATUREDराष्ट्रीय

कल रिकॉर्ड 20 हजार नए मामले आने से दहल उठा भारत, महाराष्ट्र-दिल्ली में हालात बदतर

Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस के मामले हर रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। देश में पहली बार एक दिन में 20 हजार से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। 27 जून को 20132 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। देशभर में अभी तक 5.29 लाख कोरोना वायरस संक्रमित मिल चुके हैं।

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र-दिल्ली में हालात बदतर होते जा रहे हैं। महाराष्ट्र में 27 जून को रिकॉर्ड 6368 मामले आए हैं। जबकि दिल्ली में 2948 और तमिलनाडु में 3713 लोगों में कल कोरोना वायरस की पुष्टि हुई हैै। तीनों राज्यों में 13 हजार से अधिक संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा तेलंगाना में 1087, आंध्र प्रदेश में 796, गुजरात में 613, उत्तर प्रदेश में 606, हरियाणा में 543, पश्चिमी बंगाल में 521 मामले आए हैं।

भारत में अभी तक 5 लाख 29 हजार 577 कोरोना वायरस के मामले आ चुके हैं। इनमें से 3 लाख 10 हजार 146 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। जबकि 2 लाख 3 हजार 272 लोग महामारी से जूझ रहे हैं। इनका उपचार अस्पतालों में चल रहा है। जबकि अभी तक 16103 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में 14229 लोग ठीक हुए हैं जबकि 414 मरीजों की मौत हो गई है।

तमिलनाडु में भी 1 हजार से अधिक की मौत

देश में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। तमिलनाडु में भी 1 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। इससे पहले महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में 1 हजार से अधिक लोगों ने महामारी से जान गंवाई है। महाराष्ट्र में अभी तक 7273, दिल्ली में 2558, गुजरात में 1790 और तमिलनाडु में 1025 लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube