Mask (मास्क) को हिंदी में क्या कहते हैं? जानकर हिल जाएगा आपका दिमाग
बिंदास न्यूज़। दुनियां भर में कोरोना ने तबाही मचा रखी है. इस कोरोना के आने से हम लोगों Mask से परिचित हुए जो पहले कोई जानता तक नहीं था. नाक और मुंह को कवर करने वाला ये मास्क कोरोना से बचाव में बहुत ही कारगर साबित हुई है.
Mask से तो हम सभी परिचित हो गये लेकिन अभी तक इनके सही नामों के बारे में हमलोग नहीं जानते हैं. आज हम आपको Mask को हिंदी में क्या कहते हैं उसके बारे में बताने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं.
दरअसल आपको बता दें कि Mask का हिंदी अनुवाद काफी कठिन है. Mask का हिंदी नाम “नासिका मुख संरक्षक कीटाणु रोधक वायु छानक वस्त्र डोरी युक्त पट्टिका”