‘मैं हूँ महादेव बेटिंग ऐप का मालिक, भूपेश बघेल के कहने पर गया दुबई’, आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया
Shubham Soni On Bhupesh Baghel: महादेव बेटिंग ऐप मामले के आरोपी शुभम सोनी ने एक वीडियो के माध्यम से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उसके संपर्क और महादेव ऐप से संबंधित कई दावे किए हैं.
Mahadev App Accused Shubham Soni: महादेव बेटिंग ऐप मामले के एक आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया है कि वह सीएम भूपेश बघेल के कहने पर दुबई गया था. शुभम सोनी ने कहा है कि वह ही महादेव बेटिंग ऐप का मालिक है. उसने कहा कि उसकी मुलाकात सीएम भूपेश बघेल से कराई गई थी. और यह भी कहा कि ”CM ने मुझसे कहा- दुबई जाओ और अपना काम बढ़ाओ.” शुभम सोनी ने यह भी दावा किया कि अब तक वो 508 करोड़ दे चुका है, फिर भी उसे दिक्कत हो रही है.
क्या कहा आरोपी शुभम् ने?
सोशल मीडिया पर अपलोडेड वीडियो में आरोपी कहता दिख रहा है, ”मैं शुभम सोनी बोल रहा हूं और मैं महादेव बुक का ओनर हूं.” इसके बाद वह कुछ दस्तावेज दिखाता है. वह आगे कहता है, ”महादेव बुक का ओनर मैं ही हूं, आपको डॉक्यूमेंट दिखा दिया मैंने. 2021 में इसको मैंने चालू किया था, ये उसके पूरे डॉक्यूमेंट्स हैं.”
एक्यूस्ड आगे कहता है, ”मेरा गेंबलिंग का काम बहुत अच्छे चलने लगा था, फिर भिलाई में और ये तो बहुत ही छोटे से काम चालू हुआ था, उसके बाद धीरे-धीरे यह काम बढ़ता गया. काम बढ़ता गया, उसके बाद हमारी लाइफ स्टाइल भी चेंज होती गई क्योंकि पैसे बहुत आ रहे थे. तो सब नोटिस करने लगे, जो आसपास के लोग हैं वो नोटिस करने लगे, धीरे-धीरे बात ऊपर तक गई, फिर कंप्लेंट वगैरह भी होने लगी, फिर ऐसा हुआ कि प्रोटेक्शन की बहुत जरूरत थी हमको क्योंकि लड़के भी अंदर हो रहे थे कुछ-कुछ.”
आगे कहा, ”उसके बाद मुझे पता चला वर्मा जी के बारे में, फिर मैंने उनसे मीटिंग की, फिर मुझे समझ लो हफ्ता वसूली वाला काम चालू हो गया. अब वर्मा जी से मैंने मीटिंग की तो उनसे बात हुई और ये हुआ कि अब उनको मुझे हर महीना दस लाख रुपये देना है. तो वो भी ओके हो गया, अब हर महीना मैंने उनको दस लाख रुपये देना चालू कर दिया.”
‘वो बोले कि चलो करते हैं कुछ’
शख्स ने आगे कहा, ”काम अब बढ़िया चलने लगा मेरा, पैसा भी कमा रहे थे हम, सबकुछ ओके था, उसके कुछ दिन बाद ऐसा हुआ कि हमारे लड़के भी अंदर हुए, अब वो छूट ही नहीं रहे हैं वापस तो मैंने वर्मा जी को फोन लगाया कि सर अभी कैसे हो गया, आपको तो मैं पैसा भी दे रहा हूं, उसके बाद भी लड़के अंदर हो रहे हैं, वो छूट भी नहीं रहे हैं बाहर… वो बोले कि चलो करते हैं कुछ.”
‘सीएम ने बोला था कि दुबई जाओ, अपना काम बढ़ाओ…’
आरोपी ने कहा कि लड़के फिर भी नहीं छूटे तो वर्मा जी उसे रायपुर लेकर गए और सीएम सर और बिट्टू भैया से उसकी मुलाकात हुई. उसने कहा, ”मैं सितंबर 2020 में दुबई आया, जैसा कि मेरी मीटिंग हुई थी सीएम साहब से तो उन्होंने बोला था कि दुबई जाओ, अपना काम बढ़ाओ और वहां मीटिंग करो जाकर, तो मैं गया और मीटिंग भी हुई मेरी कई लोगों से, दो लोगों के साथ मेरा यहां बिजनेस भी सेट हो गया और अच्छा खासा काम भी बढ़ने लगा, सब कुछ ओके चलने लगा, जैसा सीएम साहब बोले थे, सब बढ़िया हो गया.”
आरोपी शुभम् सोनी ने कहा, ”उसके बाद मुझे यहां दो लोग मिले जो मेरे भिलाई के ही थे, सौरभ और रवि. उनका यहां कंस्ट्रक्शन का काम था. मैंने सोचा मैं भी यह काम चालू कर लेता हूं, अच्छा काम है. मैंने उन्हें अपना पर्सनल एडवाइजर रख लिया कंस्ट्रक्शन के काम पर. अब हुआ ये कि फेमस ये लोग होने लगे महादेव बुक के नाम से… ठीक है उनको आशीर्वाद भी सीएम साहब का, इसलिए वो फेमस हो गए, ये गलत बात है.”