LatestNewsछत्तीसगढ़

12वीं की थर्ड टॉपर बनी तनु यादव, बनना चाहती है डॉक्टर

छत्तीसगढ़ बोर्ड की 12वीं की थर्ड टॉपर तनु यादव के पिता टेलर हैं जबकि मम्मी सरकारी स्कूल में टीचर हैं. तनु यादव फिलहाल नीट की तैयारी करनी है. वो डॉक्टर बनना चाहती हैं. टॉप करने के बाद तनु ने कहा, खुद में आत्मविश्वास बहुत जरूरी है, लेकिन अति आत्मविश्वास से बचकर रहना चाहिए.

Admin

Reporter