मुख्यमंत्री को राज्य स्तरीय बौद्ध समाज सम्मेलन में शामिल होने मिला न्योता
रायपुर। भूपेश बघेल से आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में भंते धम्मपद के नेतृत्व में आए बौद्ध समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री श्री बघेल को आगामी 7 नवम्बर को राजनांदगांव में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय बौद्ध समाज सम्मेलन में शामिल होने का न्योता दिया। उन्होंने बताया कि सम्मेलन में देश-विदेश से बौद्ध समाज के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यस्तरीय बौद्ध समाज सम्मेलन में आमंत्रण के लिए बौद्ध समाज को धन्यवाद देते हुए सफल आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।