त्योहारी सीजन की धूम जोरोें पर, CG में होगा आठ हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित….
रायपुर – देशभर में त्योहारी सीजन की धूम जोरों पर है। ऐसे में लोकल उत्पादों से बाजारों में जगमगाहट देखने को मिल रही है। बता दें कंफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने लोकल उत्पादोें को लेकर एक प्लान तैयार किया है, जिसके संबंध में एक बैठक भी हुई है। कैट का कहना है कि इस बार त्योहारी सीजन में देशभर में चाइना कारोबार को 75 हजार करोड़ का झटका लगने वाला है। वहीं प्रदेश की बात करें तो आठ हजार करोड़ का चाइना कारोबार प्रभावित होगा।
कैट के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चाइनीज उत्पादों के बहिष्कार के रूप में कैट द्वारा पिछले वर्षों से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और इसका नतीजा बाजारों में दिखने लगा है। गौरतलब है कि रक्षाबंधन के समय भी प्रदेश में लोकल उत्पादोें की ही बिक्री हुई थी और चाइनीज उत्पादों को तगड़ा झटका लगा था। बाजार में केवल देसी राखियों का ही जलवा था।
रंग-बिरंगे देसी उत्पाद से जगमग बाजार
लाइटों, झालरों से लेकर दीयों और घर में सजाने वाले सजावटी उत्पादों तक लोकल ही मिलेंगे। इसके लिए दिल्ली मुंबई के साथ ही स्थानीय क्षेत्रों से भी उत्पाद मंगाए जा रहे है। लोकल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कैट बीते डेढ़ वर्षों से देशभर में अभियान चला रहा है। कुछ दुकानोें में सीधे यह लिख दिया गया है कि यहां चाइनीज उत्पाद नहीं मिलते।
चाइनीज पटाखोें पर भी बैन
इस वर्ष बाजारों में चाइनीज पटाखे भी प्रतिबंधित रहेंगे और केवल स्थानीय कंपनियों के ही पटाखे बिक्री के लिए मिलेंगे। बाजार में इसकी तैयारी भी पूरी कर ली गई है। उपभोक्ताओं को भी देसी उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।