FEATUREDGadgetsGeneralLatestNewsUncategorizedअन्तर्राष्ट्रीयटेक्नोलॉजीराष्ट्रीयव्यापार

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार की लॉन्चिंग: कीमत 10 लाख और रेंज 300 Km , टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स सुबह 11.30 बजे अपनी लोकप्रिय हैचबैक टाटा टियागो का ईवी वेरिएंट लॉन्च करेगी। इसकी शुरुआती कीमत 10 लाख रुपए के करीब हो सकती है। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी। इस ईवी में सिंगल चार्ज में करीब 300 किलोमीटर की रेंज मिल सकती है। ये 26kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक से लैस हो सकती है।

ऑटो दिग्गज पहले से ही टाटा नेक्सॉन ईवी और टाटा टिगोर ईवी जैसे मॉडलों के साथ देश में ईवी सेगमेंट को लीड कर रही है। लॉन्च होने पर, टाटा टियागो ईवी सेगमेंट में भारत की पहली प्रीमियम हैचबैक भी बन जाएगी। संभावना जताई जा रही है कि टाटा टियागो की बैटरी को DC फास्ट चार्जर से 80% तक चार्ज करने में लगभग एक घंटे का समय लगेगा।

अपने लॉन्च से पहले, टाटा मोटर्स ने ईवी वेरिएंट के लिए टाटा टियागो में किए गए चेंजेज को रिवील किया है। हैचबैक आगे की तरफ क्लोज्ड ग्रिल के साथ आएगी जिसमें ईवी बैजिंग होगी। ईवी क्रेडेंशियल्स को हाईलाइट करने के लिए ब्लू एक्सेंट होगा। इंटीरियर में भी ब्लू एक्सेंट मिलेगा, जो टिगोर ईवी के समान होने की संभावना है। ये प्रीमियम लेदर सीट के साथ आएगी।

4 सालों में 10 ईवी लाने का प्लान
टाटा अगले 4 सालों में 10 बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल लाने की योजना बना रही है। 76वीं एनुअल रिपोर्ट में शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा था कि भारत में हमारे पोर्टफोलियो में इलेक्ट्रिक वाहन (EV) की पहुंच अब इस साल दोगुनी होकर 2% हो गई है।

उन्होंने कहा था कि हम आने वाले सालों में तेजी से वृद्धि की उम्मीद करते हैं। 2025 तक टाटा मोटर्स के पास 10 नए BEV व्हीकल होंगे। टाटा ग्रुप भारत और उसके बाहर सेल और बैटरी निर्माण में साझेदारी तलाशने के अलावा चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने में निवेश करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube