VIDEO में दिखाई बदहाल सड़क, मुख्यमंत्री बोले- रमन सरकार ने घटिया काम कराया…
दुर्ग की भाजपा नेत्री और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने कोरबा से बलौदा जाने वाली खराब सड़क को वीडियो में दिखाया था। सांसद ने सड़क को दिखाते हुए भूपेश सरकार के कामों पर किसी एंकर की तरह निशाना साधा था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब इसका जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्य में भाजपा की सरकार थी, सड़कों का घटिया निर्माण उसी ने किया इसलिए 3 साल में बदहाल हो गई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार को नवरात्रि के पहले दिन दुर्ग और डोंगरगढ़ के दौरे पर थे। इसी दौरान उन्होंने राज्यसभा सांसद के घटिया सड़क को लेकर लगाए आरोप का जवाब दिया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सड़के खराब हैं इसे स्वीकार करने में हमें कोई दिक्कत नहीं है। मैंने ये पहले ही कहा था कि रायगढ़ और जशपुर जिले में सड़कों की हालत खराब है। इसे ठीक करिए। यदि रमन सिंह इन सड़कों को ठीक से बनाए होते तो ये उखड़ती क्यों? उन्होंने रायपुर में एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था वो आज तक शुरू नहीं हो पाया। उसे उखाड़कर फिर से बनाना पड़ा।
राजनांदगांव जिले में फ्लाई ओवर बनाया गया। उसे तीन बार बनाया और उखाड़ना पड़ा। सरोज पाण्डेय सीधे रमन सिंह की आलोचना नहीं कर पा रही हैं, तो मेरे बहाने ही आलोचना कर ले रही हैं। वो ये कह रही हैं कि रमन सिंह बहुत ही घटिया किस्म की सड़क बनवाए थे, जो चार साल भी नहीं चली और उखड़ गईं।
सांसद ने यह लगाया था आरोप
23 सितंबर को एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय अचानक अकलतरा विधानसभा अंतर्गत बलोदा कोरबा मार्ग में रुक गई। वह वहां एक रिपोर्टर की तरह हालात दिखाने लगी। उन्होंने इसका एक वीडियो भी जारी किया। जिसमें वह सड़क के गड्ढों को दिखाते हुए कह रही हैं “ये भूपेश सरकार है। जिन्होंने कहा कि सड़कों की स्थिति बहुत अच्छी है। पीडब्ल्यू़डी मंत्री ताम्रध्वज साहू कहते हैं कहीं की रोड खराब नहीं है। मैं मुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी को आमंत्रित करती हूं कि वो आकर इस सड़क को देखें कि किस तरह लोग गड्ढों में से गुजर रहे हैं। गड्ढे में सड़क है या सड़क में गड्ढा है कुछ समझ में नहीं आ रहा है।”