आदिवासियो को कब मिलेगी बिजली की सुविधा ,कब तक स्कूली बच्चे लालटेन के सहारे करेगे पढाई ;
नगरी – ग्राम जोगीबिरदो मे आज ग्रामीण कई महीनो से क्रेडा बिजली से परेशान है ग्रामीण क्रेडा विभाग से लेकर विधायक तक सोलर पेनल मे नये बैटरी लगाने की मांग कर चुके जिसकी प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था जिसके बाद क्रेडा विभाग तत्काल जोगी बिरदो पहुच कर आनन फानन मे नये बैटरी की जगह फिर से पुराने बैटरी लगा दी जिससे ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणो ने यहा जिला प्रशासन से नये बैटरी लगाने की माग की है
ग्रामीण भुनेश्वर मंडावी ,रामलाल शोरी ,जोहन सिह नेताम का कहना है की 2004 से यहा क्रेडा सोलर पैनल लगाया गया है जहा जब नये बैटरी थी तो ग्रामीणो को किसी प्रकार की कोई समस्या नही होती थी मगर जैसे जैसे बैटरी पुरानी होती गई तो यहा पूरा सेट अप चेन्ज करने के बजाये छाट छाट कर पुराने बैटरी ही लगाया जा रहा है जिसी के चलते आज क्रेडा सोलर पेनल की स्थिती इतनी दयनीय हो गई की यहा सेकन्ड हेण्ड बैटरी डालने के बाद भी बिजली चल नही पाती और विभाग के अधिकारी यहा नये बैटरी लगा नही रहे
ग्रामीण हेमकृष्ण ,सुरेश कुजाम ,राजेश्वर मंडावी का कहना है की नियतः अगर क्रेडा विभाग बैटरी खराब होने के बाद पूरी बैटरी नयी लगा देते तो गाव मे आज ये समस्याये नही आती आज भी कई बार माग करने के बाद यहा नयी बैटरी नही लगी पूर्व मे खबर प्रकाशित होने के बाद अधिकारियो की निद्रा टूटी और हमे पूरा विश्वास था की अब नयी बैटरी लग जायेगी मगर आज भी अधिकारी आये और बैटरियो को चेक कर फिर से उसी जगह पुरानी बैटरी लगा दिये और ग्रामीणो से साईन ले कर चले गये गये
वनवासियो के साथ हो रहा खिलवाड
ग्रामीण श्यामलाल नेताम का कहना है की आज क्षेत्र वासियो को यहा किसी प्रकार की कोई सुविधा नही आम ग्रामीणो को राहत देने क्रेडा बिजली लगाया गया जो वनाचल वासियो के साथ खिलवाड है यह क्रेडा गाव के शोभा के लिये है की चलो गाव मे बिजली तो लगी है क्षेत्र के जनप्रतिनिधियो को भी अगर बडी समस्या का समाधान नही कर सकते तो कम से कम छोटी छोटी समस्याओ का निदान कर देना चाहीये मगर वो भी इस ओर ध्यान नही देते