प्रदेश में कोरोना मरीजो की संख्या में फिर इज़ाफ़ा, 12 नए मरीज…
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोेना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ के कई जिलों से कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। जांजगीर जिले से 9 कोरोना पॉजेटिव मरीज हैं, वहीं कोरिया से 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 760 से ज्यादा हो गयी है।
आज अभी तक 3 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी भी मिल चुकी है। प्रदेश में अगर एक्टिव केस की बात करें तो 765 हैं, वहीं कुल मरीजों की संख्या 1876 हो गयी है। जबकि 1102 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं।
इससे पहले प्रदेश में गुरुवार को 71 नये मरीज मिले थे। देर रात आंकड़ों में और वृद्धि हो सकती है।