FEATUREDGeneralLatestNewsअन्तर्राष्ट्रीयमनोरंजनरायपुरराष्ट्रीयस्वास्थ्य

एक्टर सुशांत के घर में रिपोर्ट लेकर पहुंची पुलिस हुआ मौत का खुलासा

NEWS BINDASS

मुंबई । एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर लग रहे तरह-तरह कयासों के बीच पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ गयी है। अभिनेता की प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि मौत की वजह फंदे से दम घुटना है। इधर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की प्रोविजनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट को बांद्रा पुलिस स्टेशन में दिया गया है।

NEWS BINDASS

तीन डॉक्टरों ने सुशांत का पोस्टमार्टम किया, जिसमें फंदे से दम घुटने को वजह बताया गया है। डीसीपी अभिषेक और मुंबई पुलिस की टीम सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा वाले घर पर पहुंची है।  सुशांत की बहन, नौकर घर में ही हैं. इसी फ्लैट में सुशांत ने फांसी लगाई थी।

NEWS BINDASS

बॉडी में जहर या मौत का अन्य कोई कारण नहीं मिला है, हालांकि, सुशांत के शव का विसरा सुरक्षित रख लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जाएगी। इससे पहले देर रात एक्टर का पोस्टमार्टम किया गया। इधर पटना से पूरा परिवार मुंबई पहुंच गया है। आज दोपहर बाद एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार किया जायेगा।

NEWS BINDASS

Admin

Reporter