बिलासपुर कांग्रेस आईटी सेल लोकसभा के महासचिव बने जित्तू तिवारी
बिलासपुर। बिलासपुर कांग्रेस भवन में आईटी सेल लोकसभा टीम की बैठक रखी गयी। जिसमें 42 पदाधिकारियों को उनकी जवाबदारी से अवगत कराते हुए उन्हें नियुक्ति पत्र दिया गयाहै। लोकसभा टीम बिलासपुर में 7 उपाध्यक्ष, 18 महासचिव, 17 सचिव को लेकर टीम गठित किया गया। पदभार ग्रहण को लेकर चर्चा, एवं सोशल मीडिया मे जवाबदारी और सक्रियता को लेकर चर्चायें हुयी, कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकसभा आईटी सेल अध्यक्ष रूपेश रोहिदास द्वारा किया गया। एवं प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी नवनियुक्त साथियो को नियुक्त पत्र सौपा गया है।
छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने आईटी सेल और सोशल मीडिया में नव नियुक्त लोकसभा के आईटी सेल महासचिव जित्तू तिवारी (अभिउदय प्रकाश) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लगातार झूठ, भ्रम और अफवाह के जरिए लोकतंत्र पर प्रहार करने में लगी है|
प्रदेश कांग्रेस आईटी सेल की नई सूची में कर्मठ और सच के सिपाहियों की नियुक्तियां की गई है। जिससे कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और भाजपा के भ्रम जाल को मजबूती से तोड़ने में सहायता मिलेगी। साथ ही प्रदेश की भूपेश सरकार की जनहित योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम सभी नवनियुक्त पदाधिकारी करेंगे|