FEATUREDGeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

मुख्यमंत्री बघेल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री ने भेंट की नई USOR पुस्तिका

रायपुर | मुख्यमंत्री श्री भपूेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार ने मुलाकात कर उन्हें पेयजल से संबंधित निर्माण एवं संधारण के कार्यों को पूरा कराने हेतु विभाग द्वारा लागू किए गए नवीन दर (यूएसओआर) की पुस्तिका भेंट की। इस मौके पर मंत्री श्री गुरू रूद्रकुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि नवीन दर लागू होने से पेयजल से संबंधित कार्यों को समयावधि में पूरा कराने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि नवीन दर लागू हो जाने से जल-जीवन मिशन के कार्यों में राज्यांश के अतिरिक्त अन्य वित्तीय भार की बचत होगी। उन्होंने बताया कि नवीन यूएसओआर को एक जून से विभाग में लागू कर दिया गया है। इस नए यूएसओआर का उपयोग लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, नगरीय प्रशासन, ऊर्जा, छत्तीसगढ़ राज्य अधोसंचरना विकास निगम सहित विभिन्न विभागों में भी पेयजल से संबंधित कार्यों के लिए किया जा सकेगा।

NEWS BINDASS

akhilesh

Chief Reporter