कोरोना बिग न्यूज़: प्रदेश में 31 नए कोरोना मरीज मिलने से मची हड़कंप
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज 31 नये कोरोना के मरीज मिले हैं, जबकि 79 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। आज जिन जिलों में कोरोना पॉजेटिव मिले हैं, उनमें कोरबा से 15, रायपुर से 9, दुर्ग से 3, बलौदाबाजार से 2, राजनांदगांव व धमतरी से 1-1 नये मरीज मिले हैं।
प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1429 हो गयी है, वहीं प्रदेश में कुल एक्टिव केस 79 मरीजों के डिस्चार्ज होने के बाद 879 हो गयी है। वहीं 6 लोगों की अब तक मौत हुई है।
वहीं अगर स्वस्थ्य हुए मरीजों की बात करें तो प्रदेश भर से 79 मरीज आज अस्पताल से स्वस्थ्य होकर घर लौटे हैं। बलौदाबाजार से सर्वाधिक 41 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं, जबकि जशपुर से 15, बेमेतरा से 5, कोरबा और मुंगेली से 4-4, बालोद से 3, धमतरी से 2, गरियाबंद, महासमुंद, सरगुजा, राजनांदगांव एवं दुर्ग से 1-1 कोरोना पॉजेटिव मरीज मिले हैं।