देर रात्रि कोरबा जिले में हुआ कोरोना ब्लास्ट…एक साथ 27 मरीजों की पुष्टि
कोरबा | छत्तीसगढ़ में कोरोना की संख्या में देर रात और इजाफा हो गया। बुधवार की रात 10 बजे तक 51 मरीजों की पुष्टि हुई थी, लेकिन उसके बाद आयी रिपोर्ट में कोरोबा में 27 नये संक्रमित मरीज और मिल गये। प्रदेश में अब कोरोना पॉजेटिव मरीजों की संख्या 1300 के पार पहुंच गयी है।
जानकारी के मुताबिक कोरबा में मिले 27 नए संक्रमित सभी पहले से ही है क्वाँरेटाईन सेंटर में रूके प्रवासी श्रमिक हैं। जिला प्रशासन के मुताबिक क़ुदमुरा के क्वाँरेटाईन सेंटर में 10 और जरवे के क्वाँरेटाईन सेंटर में 17 प्रवासी श्रमिक में कोरोना की पुष्टि हुई है। ये सभी महाराष्ट्र, जम्मू, ओड़िशा, और उत्तरप्रदेश से कोरबा लौटे थे। प्रशासनिक अधिकारियों की टीम और मेडिकल टीम दोनो मौक़े पर पहुंची हुई है। सभी संक्रमितो को इलाज के लिए बिलासपुर रायपुर भेजने की तैयारी चल रही है।
प्रदेश में कुल पॉजेटिव केस की संख्या अब 1321पहुंच गयी है, वहीं प्रदेश में एक्टिव केस 905 हैं।