शिक्षा खबर:एक हफ्ते में वर्चुअल क्लासरूम संचालित करने का आदेश
रायपुर । स्कूल शिक्षा विभाग ने ‘पढ़ाई तुंहर दुआर ‘योजना में सभी शालाओं में वर्चुअल क्लासरूम एक सप्ताह के भीतर शुरू करने डीईओ से कहा है कई शिक्षक जिलो में ऑनलाइन कक्षाए भी लेने लगे है । स्कूल खुलने में देरी होने की स्थिति में इस वेबसाइट से आभासी कक्षाए या वर्चुअल क्लासरूम संचालित किया जाना होगा।
वर्चुअल क्लासरूम में शिक्षक अपने घर से और विद्यार्थि अपने अपने घर से कक्षाओ में इस प्रकार से सहभागिता करेगे ,जैसे कि वे अपने नियमित स्कूल के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को अपने स्कूल के वर्चुअल ग्रुप में जोड़ रहे है ।ऐसा करने के साथ -साथ अब वर्चुअल क्लासरूम भी प्रारंभ के देना चाहिए ।स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस संबध में सभी जिलों शिक्षा अधिकारीयो को नियमित रूप से सभी शालाओं में वर्चुअल क्लास प्रारंभ किए जाने की जिम्मेदारी देते हुए नियमित रूप से इन कक्षाओ का संचालन शीघ्र प्रारंभ करवाए ।जिला अधिकारियों को जिले के सभी शालाओ में वर्चुअल क्लासरूम को प्रारंभ कर पंजीकृत सभी विद्यार्थियों की इसका लाभ दिलाना होगा।