Gold Price : सोने की कीमत में वृद्धि!बदल गया बाज़ार का रुख़…
नई दिल्ली। 8 जून को आज नए सप्ताह की शुरुआत में सोने के भी नए दाम सामने आए हैं। पिछले सप्ताह लगातार आई गिरावट के बाद आज जब सोने के वायदा बाजार के आंकड़े सामने आए तो उसमें तेजी देखी गई। इसके अलावा चांदी के भी वायदा भावों में तेजी आई है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज आगामी 5 अगस्त के लिए सोने के वायदा दाम सुबह 0.51 फीसद अथवा 233 रुपये की बढ़त के साथ 45 हज़ार 931 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड में थे। इसी तरह आगामी 5 अक्टूबर, 2020 के लिए सोने के वायदा दाम सोमवार सुबह 0.51 फीसद अथवा 234 रुपये की बढ़त के साथ 46 हज़ार 097 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड में थे। सोने की अंतराष्ट्रीय कीमतों में भी आज सुबह तेजी देखने को मिली। IBJ की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार को सोने (999) का दाम 46 हज़ार 696 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ था।
घरेलू बाजार में उछली चांदी
जहां तक घरेलू वायदा बाजार में चांदी के दामों की बात है, एमसीएक्स एक्सचेंज पर आज सुबह आगामी 3 जुलाई, 2020 के लिए चांदी के वायदा भाव 1.18 फीसद या 559 रुपये की बढ़त के साथ 47 हज़ार 910 रुपये प्रति किलो पर ट्रेंड में थे। IBJA की वेबसाइट के अनुसार गत सप्ताह शुक्रवार को घरेलू हाजिर बाजार में चांदी (999) का भाव 47 हज़ार 800 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था।
इंटरनेशनल मार्केट में यह है अपडेट
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी आज सुबह सोने के वायदा एवं हाजिर भावों में तेजी देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार आज 8 जून की सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा दाम 0.63 फीसद या 10.60 डॉलर की बढ़त के साथ 1693.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में था। सोने का वैश्विक हाजिर दाम 0.25 फीसद या 4.16 डॉलर की बढ़त के साथ 1,689.22 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड में था।