FEATUREDGeneralNewsराजनीतिशिक्षा

पावर प्लांट में बचा सिर्फ 5 दिनों का कोयला अंधेरे में डूब सकता है प्रदेश

अंधेरे में डूब सकता है MP, सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में बचा सिर्फ 5 दिनों का कोयला

 खंडवा। मध्य प्रदेश में बिजली संकट के बीच बड़ी खबर सामने आ रही है| प्रदेश के सबसे बड़े थर्मल पावर प्लांट सिंगाजी में सिर्फ 5 दिनों का कोयला बचा है| जिससे प्रदेश में बड़ा बिजली का संकट आ सकता है| इसको लेकर बीते दिन पूर्व सीएम कमलनाथ ने सरकार पर सवाल खड़े किए थे|

 

वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए मांधाता विधायक नाराय़ण पटेल का अजीब बयान सामने आया है| सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में घोयला खत्म होने पर कहा कि ये ऊपर वाले भगवान का प्रकोप है| उन्होंने कहा कि इस बार बारिश की कमी है, जो जल विद्युत परियोजना है| उसमें कमी आई है, हमारे हाथ में कुछ नहीं है| विधायक पटेल ने ये भी कहा कि कोयले के भुगतान पर मैं खुद मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री से मिला था| सिंगाजी थर्मल पावर प्लांट में कोयले की पूर्ति की जाएगी|

 

बता दें कि बीते रोज पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार को घेरा था| कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ”मध्यप्रदेश में बिजली का संकट दिन- प्रतिदिन गहराता जा रहा है| ग्रामीण क्षेत्रों व कृषि क्षेत्रों में स्थिति बेहद खराब होती जा रही है| कई-कई घंटों की अघोषित कटौती की जा रही है| कोयले की कमी के कारण उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है| कई ताप विद्युत परियोजनाएं बंद होने की कगार पर है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube