FEATUREDGeneralLatestNewsTOP STORIESजुर्मराजनीतिराष्ट्रीय

BJP नेता महासचिव का अश्लील वीडियो वायरल…दिया इस्तीफा..

BJP  नेता महासचिव का अश्लील वीडियो वायरल, दिया इस्तीफा, कही ये बात…

वीडियो में देखा जा सकता है कि केटी राघवन के जैसा ही आदमी पार्टी की महिला कार्यकर्ता के साथ अश्लील वीडियो में लिप्त हैं| इस वीडियो को पार्टी के नेता मदन रविचंद्रन ने यूट्यूब पर जारी किया है| वहीं दूसरी ओर केटी राघवन ने एक ट्वीट करके मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार कर दिया और कहा कि कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे| उन्होंने कहा तमिलनाडू के लोग पार्टी और जो मेरे कार्यकर्ता हैं सब जानते हैं कि मैं कौन हूं| पिछले 30 सालों से मैं बिना किसी लाभ के काम कर रहा हूं|

 

केटी राघवन ने आगे कहा कि आज की सुबह मुझे सोशल मीडिया पर जारी वीडियों के बारे में जानकारी मिली और ये वीडियो मेरी और मेरी पार्टी की छवि खराब करन के लिए जारी के किया गया है| मैंने राज्य के पार्टी अध्यक्ष अन्नामलाई के साथ मामले पर विचार के किया| जिसके बाद मैं अपने पद से इस्तीफा देता हूं| इसके साथ ही इन आरोपों का खंड़न करता हूं|

akhilesh

Chief Reporter