LatestNewsTOP STORIESखेलराष्ट्रीय

महेंद्र सिंह धोनी दिखे एक्शन में, जड़ा इतना लंबा छक्का……

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-14) के दूसरे चरण की शुरुआत 19 सितंबर से यूएई में होगी| लेकिन मैच से पहले महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कई खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं| क्वारंटीन अवधि पूरा होने के बाद धोनी की टीम ने नेट अभ्यास शुरू कर दिया है. सीएसके के नेट अभ्यास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है|

READ MORE: एम्स रायपुर भर्ती 2021: 50 सहायक प्रोफेसर पद के लिए पंजीकरण आज से शुरू!

चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL-14 से पहले इस वीडियो को अपने ऑफिशियल अकाउंट पर साझा किया है| वीडियो में कप्तान एमएस धोनी लंबे-लंबे सिक्स जड़ रहे हैं, जिसके चलते बॉल झाड़ियों में चली जाती है| इसके बाद धोनी और टीम के बाकी सदस्य मिलकर गेंद को ढूंढकर लाते हैं| वीडियो में धोनी ये बोलते हुए भी सुनाई देते हैं, ‘हम भी 4 बॉल बोले थे, चार बॉल बोलकर 14 खेले थे|

READ MORE: यूपी में होगी ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में पढ़ाई….

बता दें कि कि बॉयो-बबल में कोरोना के मामले आने के बाद IPL-14 को स्थगित कर दिया गया था| 4 मई को लीग के स्थगन के के समय कुल 29 मैच हुए थे| अब टूर्नामेंट के बाकी बचे मैच UAE के 3 स्टेडियमों में खेले जाएंगे| इसकी शुरुआत 19 सितंबर से होगी और 15 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube