देश में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, आज 75 हजार से ज्यादा केस से टूट गया हर दिन का रिकॉर्ड
Coronavirus India Update : भारत में कोरोना वायरस के मामले बहुत ही तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। भारत में आज कोरोना वायरस के सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं। क्योंकि, भारत में आज पहली बार सबसे अधिक कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत में आज कोरोना वायरस के 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 33 लाख को पर कर गयी है। जबकि, अबतक कोरोना वायरस के कारण 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,760 मामले सामने आये हैं और एक दिन में 1023 लोगों की मौत हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 33,10,235 हो गया है। जिसमें 7,25,991 मामले एक्टिव हैं। जबकि, 25,23,772 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं, कोरोना वायरस महामारी से भारत में अब तक 60,472 लोगों की मौत हो चुकी है।
देश में अब तक 3,85,76,510 टेस्ट हुए-
भारत में कोरोना वायरस के साथ जंग तेज हो गयी है। देश में हर रोज औसतन 10 लाख के करीब कोरोना वायरस के टेस्ट किए जा रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, देश में 26 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोविड-19 सैंपलों की कुल संख्या 3,85,76,510 है, जिसमें 9,24,998 सैंपलों का टेस्ट बुधवार यानी 26 अगस्त को किया गया है।