रेप सहित कई गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज होते ही, फरार हुआ पूर्व DME डाॅक्टर एसएल आदिले
रायपुर । रेप के आरोपी पूर्व DME डाॅक्टर एसएल आदिले की पुलिस मुस्तैदी से तलाश कर रही है। डॉ आदिले के खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद से ही फरार बताये जा रहे हैं। रायपुर महिला थाना में मामला दर्ज होने के बाद डॉ आदिले के अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस कई बार दबिश दे चुकी है, लेकिन अभी तक डॉ आदिले का पता नहीं चल पाया है।
महिला का आरोप था कि वो नौकरी के सिलसिले में उनके साथ बात कर रही थी, लेकिन उन्होंने इसका गलत इस्तेमाल किया। महिला ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत की थी, जिसके बाद महिला थाना में पीडिता की शिकायत के बाद डॉ आदिले पर रेप का मामला दर्ज किया गया। फिलहाल डॉ आदिले पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही भ्रष्टाचार के मामले में स्वास्थ्य मंत्री TS सिंहदेव के निर्देश पर डीएमई पद से डॉ आदिले को हटाया जा चुका है। उनकी संविदा नियुक्ति भी सितंबर में खत्म हो रही है, जिसे विभाग ने आगे नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है।