कोरोना वायरस संकट के बीच बढ़ती बेरोजगारी को लेकर राहुल गांधी का तंज, बोले-1 नौकरी, 1000 बेरोजगार
नई दिल्ली | कांग्रेस नेता और वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने सोमवार को एक बार फिर कोरोना वायरस के संकट बीच बढ़ती बेरोजगारी को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने बेरोजगारी को लेकर कहा कि देश का क्या हाल कर दिया है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया है।
राहुल गांधी ने लिखा कि 1 नौकरी, 1000 बेरोजगार, क्या कर दिया देश का हाल। राहुल गांधी ने यह बात बढ़ती बेरोजगारी पर एक न्यूज आर्टिकल शेयर करते हुए कही है। इस आर्टिकल के अनुसार, सरकारी जॉब पोर्टल पर एक हफ्ते में 7 लाख लोगों ने नौकरी के लिए आवेदन किया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी केंद्र की मोदी सरकार को चीन के साथ सीमा विवाद, और कोरोना वायरस के बढ़ते मामले और बेरोजगारी को लेकर लगातार घेर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रविवार को छात्रों की आवाज को बुलंद किया था और सरकार से अपील की थी कि वह छात्रों की बात को सुनें।
राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके लिखा था कि आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और केंद्र सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।