FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी कोरोना पॉजिटिव

रायपुर । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की पत्नी वीणा सिंह की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉ. रमन सिंह ने अपने ट्विटर एकाउंट में ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा है कि मेरी धर्मपत्नी वीणा सिंह की कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर हॉस्पिटल में भर्ती कर रहे हैं। साथ ही मैं व मेरे परिवार के अन्य सदस्य भी आइसोलेशन में रहकर जांच कराएंगे। आपसे भी अनुरोध है जो भी हमारे संपर्क में आया हो वो भी आइसोलेट रहकर जांच कराएं

हालांकि वीणा सिंह तक ये संक्रमण कैसे पहुंचा, इस बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है। कोरोना के दौरान वीणा सिंह कहीं बाहर गयी भी नहीं थी, वो घर पर ही मौजूद थी, ऐसे में वो संक्रमण का शिकार कैसे हुई इसकी जानकारी नहीं मिली है।

Admin

Reporter