ग्रामिणो ने सरपंच सचिव पर लगाया ग्राम पंचायत को शासन-प्रशासन द्वारा प्रदाय की जाने वाली मदों से होने वाले कार्यो का अवैध तरीके से गबन का आरोप
महेश प्रसाद – कोरिया | कोरिया जिले के बैकुंठपुर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अमरपुर जो कि मुख्य मार्ग से लगा हुआ है, जिसमें वहाँ के निवासरत ग्रामीणों के द्वारा अपने नवनिर्वाचित सरपंच एवं सचिव पर शासन प्रशासन द्वारा ग्रामीण जनो के जनहित के लिए पंचायतों को प्रदाय की जाने वाली मदो व कार्ययोजना के तहत मिलने वाली राशि को अवैध तरीके से आहरण कर गमन करने का आरोप लगाते हुए इसकी शिकायत कोरिया जिले के डीएम एवं जिला पंचायत सीईओ के समक्ष लिखित रुप में की गई। जिस पर मामले को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए एक जांच समिति का गठन कर मामले की जांच में भेजा गया।
जांच में पहुंची टीम के द्वारा जब मामले में जांच पड़ताल की गई तो उन्हें काफी अनियमितता के साथ साथ गड़बड़ीया देखने को मिली, जिसमें सरपंच एवं सचिव द्वारा किसी भी प्रकार की लिखा पढ़ी के साथ साथ हिसाब किताब का बहीखाता दिखाने में असमर्थ रहने के साथ मामले में टाल मटोल करते दिखाई पड़े। जिसपर स्थानीय ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखने को मिला। जांच कमेटी की टीम द्वारा एक सप्ताह के भीतर सरपंच एवं सचिव को संबंधित मामले की दस्तावेज उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है।
संबंधित मामले में आरोपित नवनिर्वाचित सरपंच धनेश्वरी सिंह के पति अधिन सिंह जो कि पूर्व में यहां के सरपंच रह चुके हैं। जिनके उपर भी शासन द्वारा उनके कार्यकाल में राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवं आंगनबाड़ी केंद्रों जैसे कार्यो की राशि गबन के मामलों के लिए रिकवरी की जा रही है। बहरहाल देखना तो अब ये है कि, उक्त मामले में प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किस तरह की कार्रवाई की जाएगी। जिसमें उचित कार्रवाई कर ग्रामीणों को न्याय मिलेगा या फिर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर, सचिव को स्थानांतरण कर बचा लिया जायेगा ।
1. धनेश्वरी सिंह, तत्कालीन सरपंच
2. राकेश कुमार यादव भूत पूर्व पंच
3. नसीम बानो – तत्कालीन पंच
4. जांच अधिकारी