FEATUREDLatestNewsरायपुर

UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित, प्रदीप सिंह ने मारी बाज़ी

नई दिल्ली।संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है। कुल 829 अभ्यर्थियों ने परीक्षा पास की है जिनमें 304 अभ्यर्थी जनरल कैटेगिरी से 78 EWS कैटेगिरी के, 251 OBC से, 129 SC कैटेगिरी से और 67 अभ्यर्थी ST कैटेगिरी से हैं।

फाइनल रिजल्ट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है। उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं। सिविल सर्विस लिखित परीक्षा सितंबर 2019 और फरवरी अगस्त में हुए इंटरव्यू के आधार पर यूपीएससी ने लिस्ट जारी की है। बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन के कारण ये इंटरव्यू पहले स्थग‍ित किए गए थे।

UPSC सिविल परीक्षा 2019 पास करने वाले अभ्यर्थियों की पूरी लिस्ट

यूपीएससी सिविल सेवा के जरिए इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज (आईएएस), भारतीय पुलिस सर्विसेज (आईपीएस) और भारतीय फॉरेन सर्विसेज (आईएफएस), रेलवे ग्रुप ए (इंडियन रेलवे अकाउंट्स सर्विस), इंडियन पोस्टल सर्विसेज, भारतीय डाक सेवा, इंडियन ट्रेड सर्विसेज सहित अन्य सेवाओं के लिए चयन किया जाता है

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों –– प्रारंभिक, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार– में आयोजित की जाती है। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube