35 करोड़ के CCTV कैमरें शहर के चौक चौराहों में लगकर करेंगे निगरानी
अमित दुबे -बिलासपुर | बिलासपुर शहर के सभी चौक और चौराहों में जल्द ही कैमरे लगेंगे। स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बिलासपुर शहर को और शहर के साथ यहां की यातायात व्यवस्था को भी व्यवस्थित और हाई टेक बनाया जा रहा है। आने वाले समय में बिलासपुर के सभी स्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा, जिससे सड़क से आने-जाने वालों सहित सरेराह छेड़खानी और लूटमार सरीखे अपराध करने वाले तत्व पर सतत निगरानी बनी रहेगी। कानून व्यवस्था और भी मजबूत होगी और हमारा बिलासपुर ज्यादा सुरक्षित रहेगा। आज शहर विधायक और निगम आयुक्त की लंबी बैठक हुई।
शहरवासियों के साथ-साथ शासकीय अधिकारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। लगभग 35 करोड़ रुपये के CCTV कैमरे पूरे शहर में लगेंगे। शहर विधायक की अधिकारियों के साथ आज हुई बैठक में कांग्रेस के शहर अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक भी विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय से आग्रह किया कि वे कांग्रेस भवन के लिए जमीन आवंटन हेतु जल्दी से सामान्य सभा की बैठक आमंत्रित करें जिससे इस प्रस्ताव को अंतिम रूप से स्वीकृत और पारित किया जा सके।