FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

रिपेरिंग दुकान पर तीन सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग,

शुभम शर्मा – भिलाई |आज सुबह शहर के लक्ष्मी मार्किट सुपेला स्थित ख्वाजा गरीब नवाज रिपेरिंग दुकान में रखे रसोई गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई । एक बड़ी व दो छोटी गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गई । आग पर काबू पाने भिलाई स्टील प्लांट व भिलाई निगम की फायर ब्रिगेड की मदद से किसी तरह काबू पाया गया जिससे बड़ा हादसा टल गया। पुलिस ने सिलेंडर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार सुपेला थाना अंतर्गत गदा चौक के समीप दीपक सिंग की दुकान है जिसे उसने KGN रिपेयरिंग को किराए पर दी है। बीते दिनों जिले में लॉकडाउन होने की वजह से दुकान पिछले 3 दिनों से बंद थी। आज सुबह दुकान के सामने बिजली विभाग के खम्बे को बदलने का कार्य किया जा रहा था, जिसकी वजह से लाइट को बंद किया गया था । बिजली विभाग का कार्य समाप्त होने के पश्चात लाइट चालू की गयी इसी दौरान दुकान के पीछे स्थित घर की टीवी में अचानक शॉर्ट सर्किट होने लगी और देखते ही देखते वह गैस चूल्हा की दुकान तक पहुच गयी और पूरा दुकान आग की चपेट में आ गया। 1 बड़ा व 2 पाँच किलो के गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गए।

आग लगने के बाद इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। मौके पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। आसपास के लोगों ने दुकानदार और पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंचीं फायर बिग्रेड की टीम, पुलिस व यातायात की टीम ने गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पा लिया। यदि यह सिलेंडर बाजू के घर या बाजू के गाड़ी के शोरूम में फट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। सुपेला थाना टी आई ने कहा कि अगर दुकान में गैस रेफिललिंग का काम होता होगा तो दुकानदार पर कार्यवाही की जाएगी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *