प्रदेश में अवैध तरीके से शराब तस्करी हुई तेज, पुलिस ने 29 पेटी गोवा शराब किया जप्त - News Bindass
FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़जुर्मरायपुर

प्रदेश में अवैध तरीके से शराब तस्करी हुई तेज, पुलिस ने 29 पेटी गोवा शराब किया जप्त

अमित दुबे – रतनपुर | लॉकडाउन के साथ ही शराब दुकानें बंद कर दी गई है । यही कारण है कि एक बार फिर से अवैध तरीके से शराब तस्करी तेज हो गई है। खासकर इस मामले में कुख्यात रतनपुर क्षेत्र में लगातार अवैध शराब पकड़ी जा रही है। बुधवार शाम को मध्य प्रदेश से बलोदा बाजार ले जाई रही शराब की बड़ी खेप रतनपुर पुलिस ने पकड़ी। महामाया चौक के पास नाकेबंदी कर कार को रोका गया जिसके बाद उसमें सवार एक चालक भाग खड़ा हुआ तो वही पुलिस के हाथ सेक्टर 6 भिलाई निवासी अभिजीत चक्रवर्ती लगा है, जिसने बताया कि भिलाई निवासी आशीष डेविड की कार में यह लोग जैतहरी से शराब भरकर बलौदाबाजार ले जा रहे थे। इस वाहन में 29 पेटी गोवा शराब जप्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube