FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

मुख्यमंत्री बघेल ने ट्विटर पर वादा कर कहा- छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी और उनकी सरकार इसकी तैयारी में लगी है

अमित दुबे – रायपुर | छत्तीसगढ़ में एक बार फिर पूर्ण शराबबंदी की उम्मीद जगने लगी है, क्योंकि स्वयं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने टि्वटर कर यह भरोसा दिलाया है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी और उनकी सरकार इसकी तैयारी में लगी हुई है। दरअसल रक्षाबंधन से पहले भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी थी, साथ ही उन्हें पूर्ण शराबबंदी की याद दिलाते हुए ट्वीट किया कि उन्हें उम्मीद है कि छत्तीसगढ़ की माता और बहनों से किया गया पूर्ण शराबबंदी का पहाड़ा पूरा करते हुए मुख्यमंत्री राजधर्म का पालन करेंगे।

असल में एक बहन होने के नाते सरोज पांडे ने रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप अपने मुंह बोले भाई भूपेश बघेल से यह वादा मांगा। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट करते हुए कहा कि आपका भाई भूपेश बघेल आपसे वादा कर रहा है कि छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी होकर रहेगी और हम सब इस की तैयारी में लगे हैं। इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह तंज भी कसा कि इस ट्वीट से सरोज पांडे ने यह साबित कर दिया कि 15 साल के कार्यकाल में डॉक्टर रमन सिंह ने अपने वायदे को नहीं निभाया। दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता वापसी के पीछे जो 2 सबसे बड़े अहम मुद्दे प्रभावी रहे थे, उसमे धान खरीदी के अलावा पूर्ण शराबबंदी भी था। लेकिन सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस वादे को नहीं निभाया। जिस कारण कई बार उनकी आलोचना भी हुई है। वही यह मान लिया गया था कि प्रदेश के राजस्व में अहम भूमिका निभाने वाले शराब कारोबार को यहां कभी बंद नहीं किया जाएगा। लेकिन एक बार फिर से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर वादा कर इस उम्मीद को ताजा कर दिया है। वैसे राजनीतिक जगत में वायदे करने और निभाने में बहुत फर्क है। इसलिए देखना होगा कि क्या सचमुच गुजरात और बिहार की तरह छत्तीसगढ़ में भी पूर्ण शराब बंदी लागू हो सकती है या नहीं। क्योंकि लॉकडाउन के बाद भी शराब बिक्री की हड़बड़ी के चलते प्रदेश सरकार को आलोचना का शिकार होना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube