FEATUREDLatestNewsछत्तीसगढ़रायपुर

4 लाख मुआवजा पाने, बेटे ने कर दी मां की हत्या

4 लाख मुआवजा पाने, बेटे ने कर दी मां की हत्या, आरोपी बेटा गिरफ्तार…

अमित दुबे – जांजगीर| 4 लाख की मुआवजा राशि की लालच में कलयुगी बेटे ने अपनी माँ की हत्या कर दी, मामला जांजगीर जिले के शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के ग्राम खोखरी का है। पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना करीब 6 दिन पहले की है। शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के खोखरी मव रहने वाले आरोपी बेटे शिव कुमार रोहिदास ने आकस्मिक मृत्यु पर शासन से मिलने वाली साहयता राशि की लालच में अपनी मां को ही गला दबाकर हत्या की, और शव को आग के हवाले कर दिया, जिससे माँ की मौत आकस्मिक घटना लगे और उसको मुआवजे के चार लाख मिल जाए, लेकिन पुलिस जांच शुरू हुई, तो पीएम रिपोर्ट में साफ लिखा था, कि मृतका गीता बाई की मौत गला दबाने से हुई है. बाद में उसे आग के हवाले किया गया है. पीएम रिपोर्ट के बाद से पुलिस मामले में जांच कर रही थी. वही आरोपी बेटा घटना के तीन दिन बाद से ही रोजाना पीएम रिपोर्ट के लिए बार-बार थाने के चक्कर काट रहा था. जिससे शिवरीनारायण पुलिस को उस पर शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बेटे से कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें उसने सारी बात पुलिस के सामने उगल दी. उसने बताया कि शासन से मिलने वाले चार लाख रुपये पाने के लिए उसने अपनी मां की हत्या की है। आरोपी आदतन अपराधी प्रवत्ति का है, और पहले भी कई मामलों में जेल जा चुका है. आरोपी अपने परिवार से अलग रहता था और उसकी मां मृतका गीता बाई भी घर में अकेले रहती थी. शासकीय मुआवजा राशि की लालच में मौका देखकर आरोपी ने अपनी मां की हत्या कर दी थी।

akhilesh

Chief Reporter