FEATUREDGeneralLatestNewsUncategorizedछत्तीसगढ़राजनीतिरायपुरशिक्षा

आत्मानंद स्कूलों में 12 हजार शिक्षकों के पद खाली ;कोमल हुपेंडी

रायपुर -प्रदेश में शुरू किए जा रहे आत्मानंद स्कूलों को लेकर आम आदमी पार्टी ने दावा किया है। आप के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी ने कहा है कि प्रदेश के स्कूलों में टीचर ही नहीं है। कई पद खाली पड़े हैं तो बच्चों को पढ़ाएगा कौन, शिक्षा का स्तर भगवान भरोसे है। स्कूल के अच्छे शिक्षा स्तर के लिए अच्छे शिक्षकों की नियुक्ति भी ज़रूरी है। पार्टी का दावा है कि हाल ही में शुरु किए गए 247 स्कूलों में शिक्षकों के 12 हजार 857 पद खाली अभी भी खाली है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक प्रदेश में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सहायक शिक्षक से लेकर शिक्षक, व्याख्याता और प्राचार्य के पद खाली हैं। शिक्षकों के 12,857 पद रिक्त हैं तो गैर शिक्षकीय वर्ग से भी 1,069 पदों पर अभी तक भर्ती नहीं हो पाई है। बाकी पदों के लिए अभी तक भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। इससे बच्चों की पढ़ाई और भविष्य संकट में है।

आम आदमी पार्टी ने शिक्षामंत्री प्रेमसाय टेकाम से कहा कि जिस गति से स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले जा रहे हैं, उससे मानव संसाधन के बिना विद्यार्थियों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा देना मुश्किल हो जाएगा। यहां जल्द से जल्द शिक्षक की भर्ती की प्रक्रिया की जानी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आम आदमी पार्टी इन मुद्दों को लेकर जनता के साथ मिलकर इस खिलवाड़ के विरुद्ध आंदोलन खड़ा करेगी।

क्या कहते हैं अफसर
लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक सुनील कुमार जैन ने कहा है कि नए अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में नए सिरे से भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। कुछ जगहों पर शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर रख लिया गया है। वहां पढ़ाई चल रही है। बाकी जगहों पर भी जल्द ही व्यवस्था बना ली जाएगी।

akhilesh

Chief Reporter

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *