FEATUREDLatestNewsराष्ट्रीय

पांच मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिरी, दो की मौत…18 अभी भी फंसे…रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

मुंबई। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के काजलपुरा इलाके में सोमवार शाम एक इमारत ढह गई (Building Collapsed)। इस घटना के बाद बचाव अभियान (Rescue operation) जारी है। अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 18 लोगों के अभी भी फंसे होने की आशंका है। इसके अलावा अभी तक 60 लोगों को बचाया जा चुका है। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें मौके पर बचाव कार्यो में जुटी हुई है।

अदिति तटकरे ने किया घटनास्‍थल का दौरा

महाराष्ट्र की मंत्री अदिति तटकरे ने घटनास्‍थल का दौरा किया, जहां उन्होंने बताया कि बताया कि महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के महाड में पांच मंजिला इमारत गिरने के बाद कम से कम 60 लोगों को बचा लिया गया है और 18 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने घटनास्थल का दौरा किया था, सोमवार शाम रायगढ़ जिले के काजलपुरा इलाके में एक इमारत ढह गई थी।वहीं, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें मौके पर बचाव कार्यो में जुटी हुई है। दो लोगों की मौत की खबर है और घायलों इलाज के लिए अस्‍पताल में भेजा जा चुका है जबकि मामूली रूप से घायल लोगों को अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है

सीएम ठाकरे ने जताया हर संभव मदद का भरोसा

उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा है कि सरकार प्रभावित परिवारों की मदद करेगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महानिदेशक (डीजी), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) को घटनास्थल पर बचाव कार्यों के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube