कॉलेज छात्रा से ब्लात्कार के आरोप में युवक गिरफ्तार…8 महीने तक करता रहा दुष्कर्म…
बेमेतरा । छात्रा के साथ रेप के मामले में युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्रा ग्रेजुएशन में पढ़ रही है, जबकि युवक घरों में ड्राइंग बनाने का काम करता है। छात्रा ने दर्ज शिकायत में बताया है कि 8 महीने के दौरान कई बार युवक ने उसके साथ रेप किया। पुलिस ने ब्लात्कार के मामले में युवक को गिरफ्तार कर लिया है। घटना बेमेतरा के बांसा गांव की बतायी जा रही है।
जानकारी के मुताबिक लोकेश यादव नाम का युवक घरों में घूम-घूमकर ड्राइंग बनाने का काम करता है। बांसा गांव की रहने वाली छात्रा के घर पर लोकेश ड्राइंग बनाने के लिए आया हुआ था, इस दौरान छात्रा को उस युवक से प्यार हो गया। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे को अपना नंबर दिया और फिर मिलने भी लगे। आरोप है कि इसी दौरान कई बार लोकेश ने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध भी बनाया।
READ MORE:अब छत्तीसगढ़ कि बेटियां करेगी नक्सलवाद का सफाया, दुर्गा फोर्स का घठन
हालांकि जब छात्रा ने युवक को शादी के लिए बोला तो युवक इनकार कर गया, जिसके बाद नाराज लड़की ने बेरला थाने में प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया। पुलिस ने युवक को शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है ।