Chhattisgarh News:- किसान ने की आत्महत्या; भूपेश बघेल ने बीजेपी पर साधा निशाना
रायपुर| नारायणपुर के कुकड़ाझोर गाँव के किसान ने सरकारी कर्ज़ नोटिस मिलने के बाद आत्महत्या कर ली। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है कि ‘फिर वही दौर लौट आया है, किसानों की चीख का शोर लौट आया है.’
जानकारी के मुताबिक नारायणपुर के कुकड़ाझोर गांव में एक किसान द्वारा कर्ज में डुबे होने की वजह से आत्महत्या करने की बात सामने आई है. हालांकि जिला प्रशासन इस बात से इन्कार कर रहा है. नारायणपुर कलेक्टर अजीत वसंत ने बताया कि उक्त किसान के नाम पर किसी प्रकार का कोई भी कर्ज नहीं है. मृतक व्यक्ति के रिश्तेदार के नाम पर कर्ज है, जिसे नोटिस जारी किया गया था.