GeneralLatestNewsछत्तीसगढ़राज्यशिक्षासुकमा

12वी पास वालो के लिए सुनहरा मौक़ा..शासन ने निकाली सरकारी जॉब की अधिसूचना… जानिए पूरी जानकारी

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा अन्तर्गत विभिन्न ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण हेतु सुकमा जिले के दूर-दराज एवं अतिसंवेदनशील क्षेत्रों से आने वाले छात्र-छात्राओं के लिए आवासीय व्यवस्था हेतु बालक एवं बालिका छात्रावास उपलब्ध है. जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की रहने की व्यवस्था किया जाना है।

 

छात्रावास में रहने वाले युवक-युवतियों की देख-रेख एवं साफ-सफाई तथा विभिन्न सुरक्षात्मक दृष्टियों को ध्यान में रखते हुए, निम्नलिखित पदों में अस्थाई (कलेक्टर दर) रुप से कर्मचारियों की नियुक्ति किया जाना है, जिसके लिए दिनांक 02-09-2022 को बालक / बालिका छात्रावास लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा में walk in interview का आयोजन किया है जिसका विवरण निम्नानुसार है।

CG LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज में भृत्य एवं महिला पुरुष सुरक्षाकर्मी की वेकेंसी

 

 

विभाग का नाम

जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा जिला – सुकमा (छ.ग.)

Email Id-dple.sukma@gmail.com

रिक्त पदों की संख्या

कुल 4 पद

रिक्त पदों के नाम

महिला सुरक्षाकर्मी

पुरुष सुरक्षाकर्मी

भृत्य

 

योग्यता / अनिवार्यता

8 वीं एवं 12 वीं पास

आवेदन की अंतिम तिथि

02-09-2022

आवेदन कैसे करें

इच्छुक अभ्यर्थी जो की निर्धारित अर्हता रखते हो वे दिनांक 29-08-22 तक समस्त बायो डाटा (सह मूल दस्तावेज) के साथ समय 11 बजे तक जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा के सभा कक्ष में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हो सकते है।

आवश्यक डॉक्यूमेंट / दस्तावेज यदि जरुरी है

5 वीं
8 वीं
10 वीं
12 वीं
स्नातक
स्नातकोत्तर
आधार कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
परिचय पत्र
पासपोर्ट साइज़ फोटो
पैन कार्ड
रोजगार पंजीयन
मूल निवासी प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र
जाति सत्यापन
जन्म प्रमाण पत्र
अनुभव प्रमाण पत्र
समस्त डिग्री / प्रमाण पत्र
वेकेंसी के सम्बंधित पद के योग्यता अनुसार डिग्री

 

CG LIVELYHOOD COLLEGE VACANCY 2022 | छत्तीसगढ़ लाईवलीहुड कॉलेज में भृत्य एवं महिला पुरुष सुरक्षाकर्मी की वेकेंसी

अन्य नियम एवं शर्तें

1. नियुक्त पूर्णता अभ्यार्थी के कार्यनुभव एवं साक्षत्कार के आधार पर किया जावेगा।

2. कर्मचारी की नियुक्ति पूर्णता अस्थायी होगी एवं भविष्य में पद की अवश्यकता नहीं होने की सिथति में, किसी भी समय सेवा डायरेक्टर, लाईवलीहुड कॉलेज सुकमा द्वारा समाप्त की जा सकेगी।

3. कर्मचारी का मानदेय कलेक्टर दर अनुसार वेतन निर्धारित रहेगा एवं अतिरिक्त किसी भी प्रकार की अन्य भत्ते एवं मानदेय की पात्रता नहीं होगी।

4. चयनित अभ्यार्थी की सेवा कलेक्टर दर पर नियुक्ति किया जायेगा।

5. सुकमा जिले के निवासी को प्राथमिकता दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Follow Us

Follow us on Facebook Follow us on Twitter Subscribe us on Youtube