इंस्पायर अवार्ड तथा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा संचालित शिक्षण कार्यक्रम की जानकारी हेतु कार्यशाला….
आडवाणी आर्लिकन हायर सेकेंडरी स्कूल बिरगांव में इंस्पायर अवार्ड तथा राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा संचालित उपचारात्मक शिक्षण कार्यक्रम की जानकारी हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें डीएमसी के एस पटले, राज्य परियोजना कार्यालय से एपीसी आशीष गौतम, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एस पी गोस्वामी बीआरसी एन एस ठाकुर, संस्था के प्राचार्य मुकेश सिरमौर सहित धरसीवा ग्रामीण के समस्त नोडल प्राचार्य, संकुल समन्वयक तथा माध्यमिक स्कूलों के समस्त प्रधान पाठक शामिल हुए।
कार्यशाला में डीएमसी पटले एवम एपीसी गौतम द्वारा उपचारात्मक शिक्षण के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई तथा नोडल प्राचार्य एवम संस्था प्रमुखों की शंकाओं का समाधान किया गया। इससे पूर्व बीईओ गोस्वामी तथा बीआरसी ठाकुर द्वारा उपचारात्मक शिक्षण तथा इंस्पायर अवार्ड दोनो योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रेरित होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन अचला मिश्रा द्वारा किया गया। बृजेन्द्र तिवारी तथा अभिमन्यु मिश्रा द्वारा विभिन्न जानकारियां देकर कार्यशाला में सहयोग प्रदान किया गया।